रायपुर के बाद रायगढ़ में Reliance Jio की 5G Services शुरु, यहां देखें अपने शहर का नाम

428

रायपुर/नई दिल्ली। Reliance Jio 5G Services: Reliance Jio ने देशभर के 10 नए शहरों में अपनी 5G Services लॉन्च किया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाद रायगढ़ में Reliance Jio की 5G Services की लॉन्चिंग बुधवार को की गई।

बता दें कि Jio True 5G Network को लगातार देशभर के अलग-अलग शहरों में रोल आउट किया जा रहा है। इसके साथ 5जी सर्विस वाले शहरों की कुल संख्या 236 तक पहुंच गई है।

इन शहरों में शुरु हुई Reliance Jio 5G Services

जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत इनवाइट किया जाएगा. इसके बाद इनवाइट जियो यूजर्स को 7 फरवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1GBPS+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. जिन शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च किया गया है, उनमें आंध्र प्रदेश में हिंदूपुर, मदनपल्ले और प्रोद्दातुर; छत्तीसगढ़ में रायगढ़; ओडिशा में तालचेर; पंजाब में पटियाला; राजस्थान में अलवर; तेलंगाना में मनचेरियल; उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और उत्तराखंड में रुड़की शामिल है।