The Duniyadari : राजधानी रायपुर में कथित न्यूड पार्टी (Nude Party) के आयोजन की खबर ने न सिर्फ आम लोगों के बीच नाराजगी पैदा की है, बल्कि सियासत को भी गरमा दिया है। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने इसे “महापाप” बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर देर रात चलने वाली क्लब पार्टियों पर रोक लगाने की मांग करने की बात कही है।
विधायक मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा – “ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और संस्कार को खत्म करने वाले हैं। आयोजकों से निवेदन है कि इस तरह के कार्यों से दूर रहें, वरना आने वाला समय बहुत कठिन होगा।”
बिजली बिल पर भी दिया बयान
बिजली बिल के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए विधायक मिश्रा ने कहा कि विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि पीएम सूर्य घर योजना लागू होने के बाद आम जनता को 25 साल तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी। फिलहाल लोगों को लग रहा है कि बिजली बिल बढ़ा है, लेकिन सरकार की योजना भविष्य में उन्हें पूरी तरह राहत देने की है।
भारत-पाकिस्तान मैच पर भी प्रतिक्रिया
आज होने वाले एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह खेल मनोरंजन का माध्यम है, लेकिन खिलाड़ियों से उम्मीद है कि वे चौके-छक्के लगाकर पाकिस्तान टीम को “लोहे के चने चबवाने” पर मजबूर कर देंगे। साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि हमारे सैनिक पहले ही ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुश्मनों को जवाब दे चुके हैं।