शिव दर्शन: ‘आदित्य’ की छात्राएं राजिम रवाना

0
198

भाटापारा- सावन और शिवालय। राजिम के साथ घटारानी स्थित देवाधिदेव महादेव का दर्शन करने आज छात्राओं की एक टीम रवाना हुई।

आदित्य सिलाई प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं का एक समूह राजिम और घटारानी के लिए रवाना हुआ। सिंगारपुर सरपंच रामु साहू के नेतृत्व में निकली पचास छात्रों की इस टीम को सरोज अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि सावन के महीने में यह प्रशिक्षण संस्थान हर वर्ष ऐसा आयोजन करता आया है।