सरपंच पति की दबंगई, RTI एक्टिविस्ट को पीटा, जूते में भरकर पिलाई पेशाब

0
352

ग्वालियर। पनिहार थाना इलाके के बरई गांव में एक दलित RTI एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव को सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगना महंगा पड़ गया. RTI लगाने से नाराज सरपंच पति, सचिव और साथियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोप ये भी लगाया गया कि उन्होंने RTI एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव को कंरे में बंद करके जूते में भरकर शराब भी पिलाई. गंभीर रूप से घायल शशिकांत जाटव को दिल्ली AIIMS में भीर्ती कराया गया है.

AIIMS में कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक, सरपंच पति और सचिव सहित तकरीबन 8 लोगों ने दलित RTI एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव को मिलने के लिए बुलाया था. बातों-बातों नें उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उनसे कमरे में बंद कर दिए और जूतों में पेशाब भर कर पुलाई. वारदात में बुरी तरह घायल शशिकांत को पहले ग्वालियर में भर्ती कराया गया. इसके बाद हालत में सुधार नहीं होने पर उसे दिल्ली AIIMS में रेफर कर दिया गया.

दलित संगठन हुए लांमबंद
मामले में दलित संगठन और बहुजन समाज पार्टी लामबंद हो गए हैं. बीएसपी ने घटना के विरोध में एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और एसएसपी अमित सांघी से आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इसके अलावा आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

मेडिकल रिपोर्ट के बाद बढ़ाई जाएंगी धाराएं
पूरे मामले पर एसपी एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल अन्य आरोपियों को तलाश की जा रही है. हम मामले में मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी.