जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक शातिर ठग गिरोह सक्रिय है। यह युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देता है। बदले में उनसे रुपये वसूलता और फिर डोर टू डोर मार्केटिंग करवाकर प्रोडक्ट बिकवाता है। इस गिरोह की शिकायत लेकर दो युवतियां मंगलवार को सिटी कोतवाली पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पहले भी शिकायत की गई पर पुलिस ने कार्रवाई तक नहीं की।
जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार और जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली दो युवतियां आशा कंवर व कंचन ज्योति शिकायत लेकर पहले एसपी कार्यालय और फिर सिटी कोतवाली पहुंची। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें कॉल कर ग्राम खोखरा के एक मकान में बुलाया गया था। वहां कुनाल दिनकर, रमेश खुदे और लीलाराम ठाकुर मिले। आरोपियों ने उन्हें बताया कि कृषि विभाग में दो पद खाली हैं और नौकरी लगवा देंगे।
शिकायत के अनुसार आरोपियों ने इसके लिए आशा से 15 हजार रुपए और कंचन से 21300 रुपए जमा कराए। पहले आरोपियों ने दोनों से आठ-आठ हजार रुपए लिए और प्रोडक्ट देते हुए उसे बेचने को कहा। युवतियों को बताया गया कि उनकी ट्रेनिंग का हिस्सा है। इसके पूरा होने पर नौकरी दी जाएगी। उनकी बातों में आकर युवतियां घर-घर जाकर प्रोडक्ट बेचने लगीं। इस बीच युवक उनसे और रुपये लेते रहे। ऐसे करते एक माह से ज्यादा बीत गया।
इस पर युवतियों ने नौकरी के लिए कहा तो आरोपी टाल-मटोल करते रहे। इस पर युवतियों को ठगी का अहसास हुआ है और वे शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। एसपी विजय अग्रवाल ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही की बात कही है।