रायपुर । चुनाव की आहट के बाद सीमेंट बाजार में तेजी ने अपनी आमद दर्ज करवा दी है। प्रति बैग पीछे, रिकॉर्ड 50 रुपए की छलांग के बावजूद तेजी का एक और तूफान आने की आशंका है।
दैनिक उपयोग की वस्तुएं रोज बढ़त ले रही हैं। अब उस सामग्री की बारी है, जिसमें मांग निकली हुई है लेकिन बढ़ती मांग पर झटके में आई वृद्धि से ब्रेक लगता नजर आने लगा है। ग्रामीण क्षेत्र वैसे भी शांत है क्योंकि यहां प्रतिकूल मौसम ने डेरा डाला हुआ है। ऐसे में ले-देकर शहरी क्षेत्र में ही सीमेंट की मांग है।
अब 295 से 350 रुपए
पखवाड़े भर पहले तक 290 से 300 रुपए पर मिल रही सीमेंट में नई कीमत 295 से 350 रुपए प्रति बोरी बोली जाने लगी है। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब शहरी क्षेत्र में निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। कीमत में आई तेजी के बाद काम की गति एक झटके में 30% कम हो गई है।
सरिया गर्म
भवन निर्माण के लिए अहम, सरिया पहले से ही गर्म है। एक बार फिर से आई तेजी के बाद यह प्रति क्विंटल 800 रुपए महंगी हो चुकी है। इसके पूर्व 5400 से 5500 क्विंटल पर चल रहा सरिया की नई कीमत 6200 से 6300 क्विंटल बोली जा रही है। बारिश का दौर थमने के बाद इसमें फिर से गर्मी के संकेत हैं।
मांग क्षेत्र शांत
ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त बारिश की राह देखी जा रही है। सरकारी निर्माण कार्य वैसे भी मानसून के दिनों में बंद रहते हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्र से ही मांग निकल रही है लेकिन तूफानी तेजी के बाद सीमेंट और सरिया की मांग में 30% की गिरावट की खबर आ रही है।