हिड़मा की मौत पर उठे सवाल, नागरिक मंच ने मुठभेड़ की वास्तविकता पर जताई चिंता

8

The Duniyadari : रायपुर/तेलंगाना: तेलंगाना की नागरिक अधिकार संस्था ने हाल ही में माडवी हिड़मा की मुठभेड़ को लेकर चिंता जताई है और इसे संदिग्ध बताया है। संगठन के प्रमुख एन. नारायण राव ने कहा कि अल्लूरी-मारेडुमिल्लि टाइगर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए, जिनमें केंद्रीय समिति के सदस्य हिड़मा और उनका सहयोगी शामिल थे।

संगठन ने आरोप लगाया है कि यह मुठभेड़ वास्तविक नहीं थी और यह कई अन्य मुठभेड़ों की तरह दिखाने का प्रयास किया गया। बयान में यह भी कहा गया कि उपमुख्यमंत्री ने हिड़मा की मां से संपर्क कर बताया कि उनके बेटे को आत्मसमर्पण का मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें निशाना बनाकर गोली मार दी गई। नागरिक अधिकार मंच ने हिड़मा और अन्य कैडरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके जीवन के अधिकार की रक्षा करने की मांग की है।