हुस्न की माया और OTP का जाल… स्कैमर्स इन नए नए तरीके से लोगों को कर रहे कंगाल… आप रहें सावधान

0
342

न्यूज डेस्क। ट्रेन का टिकट कैंसल करने के बाद सीमा (बदला हुआ नाम) ने अपना फोन चेक किया. उन्हें अब तक रिफंड अमाउंट शो नहीं हो रहा था. उन्होंने कस्टमर केयर से बात करने का फैसला किया. Google खोला और IRCTC कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया. सर्च रिजल्ट में जो नंबर सबसे ऊपर आया, उन्होंने उस पर कॉल कर दिया.

कॉल पर जो शख्स बात कर रहा था, वो बहुत ज्यादा कन्वेंसिंग था. कॉलर ने उन्हें एक लिंक भेजा और अपनी कंप्लेंट रेज करने के लिए कहा. सबकुछ ठीक चल रहा था कि तभी उनके अकाउंट पर लगातार OTP आने लगे. जब तक वो कुछ समझ पाती, उनके अकाउंट से 3 लाख रुपये कट चुके थे. जब तक उन्होंने अपना अकाउंट ब्लॉक कराया उनके अकाउंट से 5 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका था.

ये साइबर फ्रॉड का कोई इकलौता मामला नहीं है. हर दिन ऐसे सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. 65 साल के एक शख्स के साथ साइबर फ्रॉड कुछ अलग तरीके से हुआ था. उनके अकाउंट से पैसे नहीं कटे बल्कि उन्होंने अपनी इज्जत बचाने के लिए ये रकम अलग-अलग लोगों को दी.

65 साल के इस शख्स का वीडियो बनाकर उनके साथ उगाही की गई. बुजुर्ग ने दोबारा शादी के लिए एक मैरेज पोर्टल पर रजिस्टर किया था. यहां एक महिला से उनकी बातचीत आगे बढ़ी. थोड़ी बहुत बातचीत के बाद महिला ने बुजुर्ग से नंबर एक्सचेंज किया और वीडियो कॉल की.
पुलिस को बुजुर्ग ने बताया कि महिला ने कॉल पर अपने कपड़े उतारे शुरू कर दिए और अपने साथ बुजुर्ग का वीडियो बना लिया. फिर अलग-अलग मौकों कई लोगों ने पीड़ित से 60 लाख रुपये की उगाही की.

कितने तरीकों से हो सकता है फ्रॉड?
वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग हो या फिर आपके नाम पर लोन लेकर फ्रॉड करना. स्कैम के कई तरीके पिछले कुछ वक्त में सामने आइए हैं. स्कैम… कुछ वक्त पहले तक ये टर्म बड़े घोटालों के लिए इस्तेमाल होता था, लेकिन अब आम हो चुका है. हर दिन यूजर्स के साथ ऑनलाइन फ्रॉड या स्कैम हो रहा है.

इंटरनेट और स्मार्टफोन्स की इस दुनिया में हर कदम पर आपको स्कैमर्स का जाल मिलेगा. स्कैमर्स एक दो नहीं बल्कि दर्जनों तरीके से लोगों को ठग रहे हैं. ये तरीके वो हैं, जिनके बारे में हम अब जानते हैं. कितनी ही ऐसे तरीके और भी हो सकते हैं, जिन्हें अभी तक रिपोर्ट नहीं किया गया है. ऐसे ही कुछ तरीकों की हम बात कर रहे हैं, जो आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं.

OTP फ्रॉड
ये फ्रॉड कुछ ज्यादा ही चलन में है. इस तरह के फ्रॉड्स को स्कैमर्स कई तरह से अंजाम देते हैं. मसलन कुछ मामलों में ये आपसे सीधे OTP मांगते हैं, तो कुछ में प्रोडक्ट रिटर्न के नाम पर आपसे OTP मांगते हैं. बीते दिनों इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. इसे लेकर NCIB ने एक ट्वीट भी किया था.

स्कैमर्स इस तरह के फ्रॉड में आपके घर एक कैश ऑन डिलिवरी ऑर्डर लेकर पहुंचते हैं. जब लोग इस ऑर्डर को लेने से मना करते हैं, तो वो इसे कैंसिल करने की बात कहते हैं. फिर एक फर्जी कस्टमर केयर के नाम से आपके पास OTP आता है. जैसे ही आप ओटीपी शेयर करते हैं, स्कैमर्स का काम हो जाता है.