थानेदार के घर चौथी बार चोरी से हड़कंप, कोरबा में पुलिस की सुरक्षा पर लोगों का रोष

22

The Duniyadari: कोरबा में पुलिस अधिकारी नवल साहू के घर चौथी बार चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल, स्थानीय लोगों में नाराजगी और असंतोष बढ़ा

कोरबा। जिले में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पंप हाउस स्थित सरकारी आवास में तैनात पुलिस अधिकारी नवल साहू के घर चोरों ने चौथी बार धावा बोलकर अलमारी तोड़ दी और उसमें रखे चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए।

सुबह जब नौकरानी राम कुमारी बैरेठ ने टूटी अलमारी देखी तो उसने तुरंत थानेदार नवल साहू और पुलिस को इसकी जानकारी दी। राम कुमारी ने बताया कि इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है।

सीएसईबी चौकी पुलिस घटना की जांच में जुटी है, लेकिन बार-बार चोरी की वारदातों से स्थानीय नागरिकों में नाराजगी फैल गई है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असंतोष व्यक्त कर रहे हैं।