12 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में विभिन्न पदों के लिए लगभग 2000 रिक्तियों पर भर्ती

50

The Duniyadari: महासमुंद में 12 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में विभिन्न पदों के लिए लगभग 2000 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इस मेले का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में किया जाएगा।

*रोजगार मेले के विवरण:*

– *तिथि:* 12 सितंबर 2025

– *समय:* प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक

– *स्थान:* शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद

*पदों की जानकारी:*

– कम्प्यूटर ऑपरेटर

– सिक्योरिटी गार्ड

– सुपरवाइजर

– फील्ड ऑफिसर

– मार्केटिंग

– बीमा एजेंट

– बीमा सखी

– बैंक एजेंट

– ग्रामीण बैंक मित्र

– बैंक रिलेशनशिप मैनेजर

– टेक्नीशियन

– इलेक्ट्रिकल फिटर

*वेतन और योग्यता:*

– मासिक वेतन: 7 हजार से 32 हजार रुपये तक

– योग्यता: 8वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे

*आवेदन प्रक्रिया:*

– इच्छुक आवेदकों को Q.R. कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा

– निर्धारित तिथि को मेला स्थल पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा

– अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लेकर आएं ¹ ²