Friday, March 29, 2024
Homeदेश2000 notes will be closed: बंद होंगे 2000 के नोट..?, RBI ने...

2000 notes will be closed: बंद होंगे 2000 के नोट..?, RBI ने बैकों से ऐसा क्यों कहा- अगर आपके पास हैं 2 हजार के नोट तो तुरंत करा लें बैंक से एक्सचेंज

नई दिल्ली। 2000 notes will be closed: भारत सरकार जल्द ही 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर सकती है। ये खबर देशभर में तेजी से वायरल हो रही है।

 

2000 notes will be closed: दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 2000 रुपए के नोट को वापस लेने जा रही है। हालांकि यह भी कहा गया है कि ये वैध मुद्रा बना रहेगा।

2000 notes will be closed: भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपए के नोट जारी करना बंद कर दें। आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) बने रहेंगे। यानि कि जिनके पास इस समय 2000 रुपए के नोट्स हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा।

2000 notes will be closed: बता दें कि साल 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपए का नोट चलन लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपए का नोट बंद कर दिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments