कानपुर। अगर आप रेलवे जर्नी के दौरान प्लेटफार्म या कोच में irctc के कैटरिंग स्टाफ से खाने पीने का सामना खरीदते है और उसमें कम वजन या घटिया सामाग्री इस्तेमान की शिकायत से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है।
दरअसल कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर समोसे का वजन 42 ग्राम निकलने पर स्टॉल संचालक पर बड़ी कार्रवाई गई थी। रेलवे अधिकारियों ने स्टॉल को सीज कर दिया था। अफसरों का कहना है कि मानक के अनुसार समोसे का वजन 50 ग्राम होना चाहिए था।
इसकी रिपोर्ट मंडल को भेजी गई, जिसमें स्टॉल संचालक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि समोसा पकने से हल्का हो जाता है। स्टॉल संचालक के तर्क को रेलवे ने मानते हुए हिदायत दी है कि समोसे का वजन 45 ग्राम से अधिक होना चाहिए। संचालक को स्टॉल खोलने की अनुमति दे दी।
दर असल रेलवे के अफसरों को स्टॉल संचालकों और अवैध वेंडरों पर यात्रियों को घटिया खाना और कम तौल की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद अफसर कानपुर सेंट्रल स्टेशन में शिकायत की जांच करने पहुंचे थे।