9th International Yoga Day: State's BJP-Congress leaders, officials and a large number of people did yoga
9th International Yoga Day

रायपुर। 9th International Yoga Day : देशभर में आज यानि बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया ज रह है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश के भाजपा-कांग्रेस के नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने योगासन किया। रायपुर जिला मुख्यालय के जोरा ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने योग के आसान लगाए। उनके साथ मेयर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के साथ कई नेता और अधिकारियों ने भी योगा अभ्यास किया। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरबा जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी जिला मुख्यालयों में मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक, आयोग-प्राधिकरण के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य योग के आसन लगाएंगे। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने रायपुर के गुजराती स्कूल में योग के आसन लगाए। उनके साथ बीजेपी के कई और नेताओं ने भी योगा अभ्यास किया।

वहीं, प्रदेश के कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे बेमेतरा में, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर में, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया महासमुन्द में, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गरियाबंद में, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग में, समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया बालोद में, वन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम में, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ में, पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली में, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा में और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरिया जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे।

इसी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम कोण्डागांव, विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर,विधायक सावित्री मनोज मंडावी कांकेर, विधायक केके ध्रुव गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े सारगढ़ बिलाईगढ़, विधायक रामकुमार यादव सक्ती, विधायक विनय जयसवाल मन्द्रेगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर में, संसदीय सचिव चन्द्रदेवराय जांजगीर-चांपा, संसदीय सचिव चिन्तामणि महाराज बलरामपुर, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी सुकमा, संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

वहीं, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया जशपुर, मध्य क्षेत्र अदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव धमतरी, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल दंतेवाड़ा, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी बीजापुर, छत्तीसगढ़ योग-आयोग के सदस्य गणेश योगी बलौदाबाजार-भाटापारा, छत्तीसगढ़ योग-आयोग के सदस्य राजेश नारा बस्तर (जगदलपुर), छत्तीसगढ़ योग-आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह राजनांदगांव, जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे।

  • RO12618-2