Breaking News: Villager dies due to lightning, sensation spread in the village
Breaking News

जशपुर। Breaking News : जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। यह घटना कूडिंग महुआटोली का है।

जानकारी के मुताबिक कूडिंग महुआटोली व्यक्ति तेज आंधी के दौरान खेत में गिरे आम उठाने के लिए गया हुआ था। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गया है। बिजली की चपेट में आने से शरीर में जलने के निशान पाए गए. यह मामला जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र का है।

  • RO12618-2