ब्राह्मण की लड़की फंसाने का रेट 20 लाख, अन्य समाज की युवतियां फंसाने का 10 लाख …

0
23

The Duniyadari: राजस्थान के ब्यावर जिले के विजयनगर में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा स्कूल में पढ़ रही नाबालिग बालिकाओं को फंसाकर ब्लैकमेल, देहशोषण और धर्म विशेष में आस्था रखने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाते थे. पीड़िता ने कहा कि धर्म छुपाकर दोस्ती करी और रेस्टोरेंट में ले जाकर अश्लील वीडियो और फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया. साथ ही सहेलियों से दोस्ती कराने के लिए भी डराया और धमकाया.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक घरवालों को मारने की धमकी देते थे. कहते थे ब्राह्मण की लड़की को फंसाएंगे तो मिलेंगे 20 लाख, अन्य समाज की फंसाने पर मिलेंगे 15 और 10 लाख मिलेंगे. मामले को लेकर स्थानीय लोगों, अभिभावकों और हिन्दू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया और मामला दर्ज कराया. लोगों के अनुसार करीब 12-15 युवकों का गिरोह यह सब कर रहा था.

5 युवकों को किया है गिरफ्तार

पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है. मामले में पुलिस ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर 7 जनों को राउंड अप किया गया है. इन पर धर्म विशेष में आस्था रखने का दबाव बनाने का भी आरोप है. जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मसूदा डीवाईएसपी सज्जन सिंह राठौड़ ने बताया कि परिजनों ने एफआईआर दी है कि आरोपी नाबालिग छात्राओं को डराकर व जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे.

कुछ आरोपी अभी भी हैं फरार

पुलिस ने बताया कि कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पहले निजी स्कूल की एक बालिका को फंसाया, उसे चाइनीज मोबाइल उपलब्ध कराया. साथ ही प्रताड़ित करने लगे, ब्लैकमेल करने लगे. इसके बाद उससे शर्त रखी कि वह अपने क्लास की दूसरी छात्राओं से संपर्क कराएं नहीं तो वे उसे छोड़ देंगे. इस तरह बालिका से उसकी कक्षा में पढ़ने वाली पांच-छह बालिकाओं को जाल में फंसाया और उन्हें भी डरा-धमका कर ब्लैकमेल करने लगे. आरोपी अपने धर्म की चीजों को अपनाने का भी दबाव बनाते थे. गिरफ्तार आरोपियों में रिहान मोहम्मद,सोहेल मंसूरी,लुकमान, अरमान पठान,साहिल कुरैशी शामिल हैं.