The Duniyadari: रायपुर– राज्य सरकार ने 5 आईएएस अधिकारीयों के प्रभार बदलते हुए उनका ट्रांसफर किया है। जारी आदेश में रायपुर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को धमतरी कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है।
वहीं अभिजीत सिंह को दुर्ग कलेक्टर बनाया गया है। विश्वदीप को रायपुर निगम आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है। कुमार बिश्वरंजन को सीईओ जिला पंचयायत रायपुर तथा रेना जमील लोक सेवा आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।