The Duniyadari: कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल के ,निर्देशानुसार जनपद पंचायत सीतापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलजोरा में आवास पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए।
इस आयोजन में जिला सीईओ के द्वारा तय समय-सीमा में आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करने पर सभी हितग्राहियों को सम्मानित करते हुए उपहार भेंट कर बधाई दी। इसके साथ ही जिला सीईओ ने निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा की और तय समय में आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।
आवास पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आवास हितग्राही आयदनाथ, निर्मला, सितारा गुप्ता, सुखमतिया, जगनारायण, लीलावति, ललीता, फुलदेसिया, इलिसबा, नरेश एवं जुलिया को उत्कृष्ट आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु सम्मानित किया।