The Duniyadari: बरेली- बरेली प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने आज जेल भेज दिया ,नगर पंचायत मे आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाईकर्मी की हत्या का राज खुलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया ,मृतक के परिजन पहले से ही उसकी पत्नी पर हत्या का शक जाहिर कर चुके थे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर उनका शक यकीन मे बदल गया।
थाना फतेहगंज पश्चिमी में पति को प्रेमी के साथ चाय में जहर देकर मारने वाली महिला व उसके प्रेमी का आज मेडिकल परीक्षण करने के बाद न्यायालय में पेश कर पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया। खैलम बिहार जागीर निवासी केहर पाल नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी था। वह परिवार समेत फतेहगंज पश्चिमी में किराए पर रहते था।
उसकी पत्नी रेखा और मेडिकल कॉलेज में मैस में खाना बनाती थी। उसी मैस में काम करने वाले अलीगढ़ निवासी पिंटू से उसका प्रेम प्रसंग हो गया, जिसका उसके पति ने विरोध किया और पत्नी का मैस से काम छुड़वाकर दिया और अपनी पत्नी रेखा की नौकरी मेडिकल के एक डॉक्टर के घर लगवा दी।
नौकरी दूसरी जगह लगने के बावजूद दोनों का मिलना जारी रहा। अब प्रेम में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए रेखा ने बीते रविवार को केहरपाल को चाय में जहर दे दिया उसके बाद उसका शव कमरे के फंदे में लटका दिया। मामले में मृतक के परिजनों ने शुरू से ही हत्या का शक जताया था जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सही साबित हुआ।
मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेखा व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया, जब महिला से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने इस बात को स्वीकार किया जिसके बाद शुक्रवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेज दिया।





























