The Duniyadari: धमतरी– कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने सखी वन स्टाप सेंटर में आये प्रकरणों और नवा बिहान योजना अंतर्गत घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत पाप्त प्रकरणों की समीक्षा की।
कलेक्टर मिश्रा ने जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा आईसीडीएस की योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर कलेक्टर ने पानी की सुविधा वाले सभी आंगनबाडी केन्द्रों में पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पर्यवेक्षक गृह भेंट करते समय पालकों की काउंसिलिंग करने के भी निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। उन्होंने रेडी टू ईट फुड वितरण करते समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मोबाईल अपडेट कराने कहा।
उन्होंने पोषण टेकर एप में त्रुटिपूर्ण एंट्री करने वाले आंगनबाडी कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। त्रुटिपूर्ण एंट्री करने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही न करने पर पर्यवेक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। बैठक में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पात्र बालिकाओं के खाते खोलने कहा।