एयरपोर्ट से बड़ी खबर: चौंकाने वाला मामला आया सामने

18

The Duniyadari: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गुरुवार सुबह एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक साइबर ठग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. यह घटना न सिर्फ गुजरात पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है.

गुजरात के तापी जिले के व्यारा साइबर क्राइम थाने में दर्ज केस संख्या 005/2025 के तहत आरोपी अर्श उर्फ हर्ष को लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी स्थित आकाश एनक्लेव से गिरफ्तार किया गया था. गुजरात पुलिस की टीम सब इंस्पेक्टर धीरज राघव भाई बथवार, एसआई केआर पटेल और कांस्टेबल विपुल लाभभाई ने PGI थाना क्षेत्र की मदद से 8 जुलाई को गिरफ्तारी की थी.

11 जुलाई की शाम 4 बजे तक ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आरोपी को ट्रेन से ले जाने की कोशिश नाकाम रही, तो फ्लाइट (6E 142) से ले जाने की योजना बनी. गुरुवार सुबह टीम एयरपोर्ट पहुंची. चेकिंग के दौरान आरोपी ने वॉशरूम जाने की बात कही.

कांस्टेबल विपुल भाई उसे ले गए, लेकिन बैग संभालने के दौरान पीछे मुड़ते ही अर्श मौका देखकर भाग निकला. पुलिस ने एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में छानबीन की, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है. सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और मामला दर्ज किया गया है.