The Duniyadari: बिलासपुर- सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका तिराहा में एक व्यक्ति ने अपने पालतू पशुओं को लावारिस हालत में सड़क पर छोड़ दिया था. इससे यातायात जाम की स्थिति बन गई. मामले में सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष सिंह के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार, नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी किशोर सिंह ने सरकंडा थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.
15 जुलाई को उन्हें सूचना मिली थी कि मोपका में मनीष सिंह अपने 2 बैल और 6 गायों को बिना चारा-पानी और सुरक्षित स्थान के खुले में छोड़ दिया है. इससे न केवल पशुओं के जीवन पर संकट उत्पन्न हुआ, बल्कि आम राहगीरों को भी दुर्घटना का खतरा बना रहा. इस पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां करीब 20-25 पशु सड़क के बीच बैठे मिले, जिनमें 8 पशु मनीष सिंह के निकले.
आरोपी की इस लापरवाही से सड़क पर भारी जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी. शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अपराध पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 03, 11(1)(द्ब) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि पालतू पशुओं को लावारिस रूप से छोड़ने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.