नदी में बहे युवक का शव मिला, पालतू डॉग को नहलाने के लिए नदी में गया था

27

The Duniyadari: रायपुर- रविवार को खारुन नदी के बेंद्री एनीकेट में बहे युवक का शव दूसरे दिन सोमवार को पठारीडीह में मिला। मृतक आलोक सिंह अपने पालतू डॉग को नहलाने के लिए नदी में गया था। इस दौरान यह हादसा हो गया।

मौके पर ही बाइक कपड़े और मोबाइल पड़े थे। दोपहर से रात तक कुत्ता अपने मालिक का इंतजार मौके पर करता रहा। बताया गया है कि कुत्ते की स्थिति, वहां खड़ी बाइक, सामान से भरे बैग को देखकर ही आसपास के लोगों ने अनहोनी की सूचना पुलिस को दी।