राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में बुधवार सुबह 10:30 बजे आयोजित समारोह में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा नेताओं का राजभवन पहुंचना प्रारंभ हो चुका है। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब मंत्री पद की शपथ लेंगे। गुरु खुशवंत अपने पिता और परिवारजनों के साथ राजभवन पहुंचे।
शपथ ग्रहण के बाद तीनों मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है। राज्य सरकार द्वारा तीनों के लिए स्टेट गैरेज से तीन वाहन तैयार किए गए हैं, जो उनके मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के संकेत हैं।
इस बीच, एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने नई मांग को लेकर आवाज उठाई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने आग्रह किया है कि नए मंत्री राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ लें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अन्य राज्यों में स्थानीय भाषा में शपथ दिलाई जाती है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी छत्तीसगढ़ी भाषा को मान-सम्मान देने की आवश्यकता है।
ऋतुराज साहू ने यह भी कहा कि यह कदम न केवल सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देगा, बल्कि राजभाषा छत्तीसगढ़ी को प्रशासनिक स्वरूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक बड़ा प्रयास होगा।