आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत

63
Oplus_16908288

The Duniyadari: बिलासपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गईं। यह घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंआपाली में हुई, जहां 6 महिलाएं खेत से काम कर लौट रही थीं। तभी जोरदार गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी.

जिससे सौम्या नेती (33) और सुरेखा नेती (45) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में दरसबाई कोर्राम, गीताबाई गोड़, कुंवरमति और पार्वती यादव शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ¹.