दो शिक्षक निलंबित: छात्रों को पढ़ाने में लापरवाही बरतते थे और स्कूलों को समय से पहले बंद कर देते थे

47

The Duniyadari: बिलासपुर में संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लोफंदी के संकुल समन्वयक और शिक्षक डीलेश्वर प्रसाद कंगण को गंभीर अनियमितताओं के कारण निलंबित कर दिया है। जांच में पाया गया कि कंगण ने सत्र 2025-26 में किसी भी कक्षा का अध्यापन कार्य नहीं किया और डेली डायरी का नियमित संधारण नहीं किया। साथ ही, उन्होंने निर्धारित विद्यालयों का नियमित अवलोकन नहीं किया और शासकीय प्राथमिक शाला रामनगर कछार के समय से पूर्व बंद होने की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी।

*निलंबन की शर्तें:*

– निलंबन अवधि में कंगण का मुख्यालय शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर होगा।

– उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

*कार्रवाई का आधार:*

– छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन।

– छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत कार्रवाई ।