The Duniyadari : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 11 साल की बच्ची के साथ रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। इस घटना में 45 साल के आरोपी ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। कुछ दिन पहले जब बच्ची को पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पता चला कि वह छह महीने की गर्भवती है।
इस घटना के बाद पीड़ित बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक शिशु को जन्म दिया। हालांकि, जन्म के कुछ ही घंटों बाद नवजात की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। पीड़ित बच्ची ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला आरोपी उसे टॉफी देने का लालच देकर अपने साथ ले जाता था और उसके साथ रेप करता था। आरोपी ने उसे धमकी दी और उसका वीडियो भी बना लिया था, जिस कारण बच्ची डर के मारे किसी को कुछ नहीं बता पाई। पीड़ित बच्ची ने बताया कि यह सिलसिला पिछले आठ महीने से चल रहा था।
जब बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने जांच में पाया कि वह छह महीने की गर्भवती है। इस चौंकाने वाली बात ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।
पुलिस ने पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नवाबगंज थाने में केस दर्ज कर लिया है। बरेली के जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। दुख की बात यह है कि नवजात ने जन्म के कुछ ही घंटों बाद दम तोड़ दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. त्रिभुवन सिंह ने बताया कि बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि बच्ची की स्थिति गंभीर थी, लेकिन अस्पताल की टीम ने उसकी डिलीवरी सफलतापूर्वक करवाई। जन्म के बाद नवजात को आईसीयू में रखा गया था, पर उसकी हालत गंभीर होने के कारण वह ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह सका।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस की निगरानी में पीड़ित बच्ची का इलाज जारी है।