सौर पैनल से हर घर बने आत्मनिर्भर, पीएम सूर्य घर योजना से बिजली खर्च में कमी

35

The Duniyadari: पीएम सूर्य घर योजना से ऊर्जा में क्रांति, स्वच्छ बिजली और आर्थिक राहत से आत्मनिर्भरता की नई पहचान

सक्ति। प्रधानमंत्री सूर्य घर–मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के नागरिकों के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद बनकर उभरी है। इस योजना के जरिए लोगों को न केवल सस्ती और पर्यावरण अनुकूल बिजली मिल रही है, बल्कि वे ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित हो रहे हैं। घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा से आर्थिक लाभ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देने का अवसर मिल रहा है।

सक्ति जिले के ग्राम दतौद निवासी श्री प्रभुदयाल चंद्रा ने योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाया है। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 78 हजार रुपये की अनुदान राशि सीधे बैंक खाते में प्रदान की गई। इससे न केवल सोलर पैनल की लागत कम हुई, बल्कि बिजली खर्च में भी राहत मिली।

श्री चंद्रा ने बताया कि सौर ऊर्जा अपनाने के बाद उनके घर की बिजली खपत में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि यह योजना हर परिवार को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मदद कर रही है। उनका मानना है कि भविष्य में प्रदेश के अधिकतर घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे महंगे बिजली बिल से निजात मिल सकेगी।

इस योजना से प्रदेश के विभिन्न वर्गों को स्वच्छ, सस्ती और सुलभ बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही नागरिक पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। योजना के तहत लाभार्थियों को सोलर पैनल लगाने में तकनीकी मार्गदर्शन, विभागीय सहयोग और आर्थिक अनुदान भी दिया जा रहा है। इससे बिजली की खपत में कमी आने के साथ-साथ परिवारों की आय में अप्रत्यक्ष वृद्धि हो रही है।

शासन की यह पहल न केवल ऊर्जा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला रही है, बल्कि प्रदेश को आत्मनिर्भर और पर्यावरण अनुकूल भविष्य की ओर भी अग्रसर कर रही है। आने वाले समय में हर घर तक स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाने की यह योजना प्रदेश के विकास और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।