The Duniyadari : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर : अवैध संबंध के शक में भाजपा समर्थित उपसरपंच की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा में अवैध संबंध के शक के चलते भाजपा समर्थित उपसरपंच हेमलाल मिर्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पवन कुमार मिर्चे ने टंगिया से हमला कर हेमलाल की हत्या कर दी। हमले में सिर और गले पर गंभीर चोट लगने से हेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि “आरोपी पवन कुमार मिर्चे ने अवैध संबंध के शक में टंगिया से हमला कर हेमलाल मिर्चे की हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।”
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और गांव में शोक का माहौल है।




























