छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने 11वें सीपीए सम्मेलन में रखा अपना दृष्टिकोण

8

The Duniyadari : रायपुर। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित विधानसौध में चल रहे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 11वें सम्मेलन में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल हुए। यह सम्मेलन 13 सितंबर तक चलेगा, जिसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कर रहे हैं।

सम्मेलन में डॉ. सिंह “विधायी संस्थानों में संवाद और चर्चा – जन विश्वास का आधार, जन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम” विषय पर अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर देशभर के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि एक मंच पर जुटकर संसदीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करेंगे, अनुभव साझा करेंगे और सर्वोत्तम संसदीय परंपराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में विचार-विमर्श करेंगे।

कार्यक्रम में भाग लेने के बाद डॉ. रमन सिंह 13 सितंबर की शाम रायपुर लौटेंगे।