भूपेश बघेल का भाजपा सरकार पर हमला, कहा– छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया

5

भूपेश बघेल का भाजपा सरकार पर हमला, कहा– छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया

रायपुर। राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हत्या, बलात्कार, लूट और नशे की घटनाओं से हर शहर प्रभावित है।

बघेल ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष तक को शिकायत दर्ज करनी पड़ रही है और नशे के मामलों में सरकार ने टीआई को निलंबित करके अप्रत्यक्ष रूप से अपनी नाकामी स्वीकार की है। राजनांदगांव में हुई तीन हत्याओं और गैंगवार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटनाएं प्रदेश में बढ़ते अपराध की गवाही दे रही हैं।

गृहमंत्री विजय शर्मा पर सीधा निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि उनके संरक्षण में सूखे नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, लेकिन वे कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे। SIR की मांग पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की है, जनता को प्रमाणित करने का काम नहीं करना चाहिए।

संपत्ति कर नोटिस के मामले में पूर्व सीएम ने सवाल उठाया कि शासकीय आवास में कई नेता और अधिकारी रहते हैं, मगर नोटिस सिर्फ उन्हें ही क्यों भेजा गया। उन्होंने इसे भेदभावपूर्ण बताया।

नक्सलवाद पर बोलते हुए बघेल ने कहा कि इसका खत्म होना राज्य के लिए अच्छी बात है, लेकिन इसके नाम पर निर्दोष आदिवासियों की हत्या न हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई घटनाओं में निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर मार दिया गया है।