The Duniyadari: स्कूल फर्नीचर बिक्री मामला: प्रभारी प्राचार्य पर गिरी गाज
बलौदाबाजार। टुण्डरा स्थित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के फर्नीचर को निजी स्कूलों को बेचने के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच में तथ्य सामने आने के बाद प्रभारी प्राचार्य रमेश बंजारे पर कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, नगरवासियों ने 13 सितम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी कि विद्यालय का उपयोगी फर्नीचर निजी संस्थानों को बेचा गया है। जांच के लिए गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की, जिसमें यह पाया गया कि प्राचार्य और शाला प्रबंधन समिति ने पुराने भवन को डिसमेंटल करते समय टेबल-कुर्सियों को कबाड़ घोषित कर दिया और उन्हें ज्ञान अमृत विद्यालय टुण्डरा तथा धविका पब्लिक स्कूल शिवरीनारायण को बेच दिया।
स्थानीय लोगों ने जब फर्नीचर की गाड़ियों को रोका, तो जांच टीम ने सत्यापन किया। सभी फर्नीचर उपयोग योग्य अवस्था में पाया गया और उसे विद्यालय परिसर में सुरक्षित सीलबंद कर दिया गया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि न तो अपलेखन की प्रक्रिया अपनाई गई और न ही उच्च अधिकारियों से अनुमति ली गई।
अधिकारियों ने इस कृत्य को गंभीर लापरवाही और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन माना है। प्रभारी प्राचार्य रमेश बंजारे पर निलंबन की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।