बीजापुर में घंटों चली मुठभेड़, दो नक्सली ढेर – हथियारों का जखीरा बरामद

39

The Duniyadari : बीजापुर। जिले के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में सोमवार दोपहर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह भिड़ंत करीब 3 बजे शुरू हुई और कई घंटों तक रुक-रुक कर गोलियां चलती रहीं। इस संयुक्त ऑपरेशन में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया।

मौके से पुलिस ने नक्सलियों के शव के साथ एक 303 रायफल, बीजीएल लांचर और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारियों का मानना है कि इतने भारी हथियार नक्सलियों की बड़ी तैयारी की ओर इशारा करते हैं।

मुठभेड़ के बाद जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार अभियान जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नक्सली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे पुलिस को सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत दें।

फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ शांति बहाली के प्रयासों में जुटे हुए हैं।