The Duniyadari : बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। गांव के एक खेत से पति-पत्नी के शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पति का शव पेड़ से फांसी पर लटका हुआ मिला, जबकि पत्नी का शव पास ही मेढ़ पर पड़ा हुआ था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान अमित कुमार इंदुआ और अंजू इंदुआ के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, दोनों बीती रात बच्चों के साथ महामाया मंदिर दर्शन करने गए थे। घर लौटकर सभी ने भोजन किया और सो गए। देर रात किस वक्त अमित और अंजू घर से निकले, इसका किसी को पता नहीं चला। अगली सुबह गांववालों ने खेत में दोनों की लाश देखी तो परिवार को खबर दी।
करीब 12 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। वर्तमान में उनके दो बच्चे हैं—बेटी 10 साल की और बेटा 7 साल का। अचानक हुए इस हादसे ने बच्चों को अनाथ कर दिया है। मासूम बार-बार परिजनों से अपने मां-बाप के बारे में पूछ रहे हैं, जिससे घर का माहौल और भी गमगीन हो गया है।