The Duniyadari : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव देर शाम बिहार प्रवास से लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिहार दौरे, नक्सल मुद्दे और गुजरात की राजनीतिक हलचल पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
बिहार दौरे को लेकर अरुण साव ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ वे छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि “बिहार की सभाओं में जोश और जनता का उत्साह यह साबित कर रहा है कि वहां फिर से NDA की सरकार बनने जा रही है। महागठबंधन बिखराव की स्थिति में है और उनके भीतर आपसी मतभेद साफ झलक रहे हैं।”
नक्सल समस्या पर बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य देश को नक्सलमुक्त बनाना है। बस्तर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार आगे बढ़ रही है और राज्य सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक देश पूरी तरह नक्सलमुक्त हो जाए।”
वहीं, गुजरात में कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के सवाल पर अरुण साव ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले अपने संगठन की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, “गुजरात में भाजपा को पूर्ण बहुमत का जनसमर्थन प्राप्त है, कांग्रेस को वहां अपनी राजनीतिक ताकत का आकलन करना चाहिए।”