The Duniyadari : कोरबा में सीएसईबी चौकी चालक पर धमकी और वसूली का आरोप
कोरबा। पंप हाउस कॉलोनी की महिलाओं ने सीएसईबी चौकी के पेट्रोलिंग वाहन चालक राम कुमार प्रजापति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिलाओं का कहना है कि राम कुमार खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को धमकाता है और उनसे वसूली करता है।
शिकायत में बताया गया है कि वह लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देता है और गाली-गलौज करने के साथ डराने-धमकाने का काम करता है। शिकायतकर्ता शीतल ने कहा कि राम कुमार अक्सर पुलिस केस में फंसाने की धमकी देता है। भरोसा बाई दीवान ने बताया कि राम की बहन उमा और उसके पति भी घर के बाहर धमकी देते हैं।
महिलाओं का आरोप है कि दिवाली की रात राम, उसकी मां और बहन बस्ती में घूम-घूमकर लोगों को गालियाँ और धमकियाँ दे रहे थे। इससे पहले भी राम और उसके परिवार ने कई लोगों के खिलाफ फर्जी आवेदन देकर झूठे मामले दर्ज कराए थे।
चौकी प्रभारी भीमसेन ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत की जांच की जा रही है और उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है।














