The Duniyadari : रायपुर। विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने विशेष व्यवस्था लागू की है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि शनिवार और रविवार की नियमित छुट्टियाँ इस बार प्रभावी नहीं रहेंगी।

आदेश के अनुसार, विधानसभा में विधायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर समय पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसी वजह से विभागीय कार्यालयों को सप्ताहांत में भी खोलने को कहा गया है, ताकि सूचना संकलन, दस्तावेज़ तैयारी और जवाबों के संकलन का काम बिना देरी पूरा किया जा सके।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी लंबित और नए प्रश्नों के जवाब निर्धारित समयसीमा के भीतर तैयार कर विधानसभा सचिवालय को प्रेषित किए जाएँ।
यह कदम सत्र के दौरान प्रस्तुत होने वाली सूचनाओं की शुचिता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।














