गुटीय तनाव के बाद पुलिस विभाग में कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

3

The Duniyadari : सीतापुर में गुटीय विवाद के बाद पुलिस कार्रवाई तेज, थाना प्रभारी लाइन अटैच

सरगुजा। सीतापुर के उरांव पारा में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई में लापरवाही सामने आने पर एसपी राजेश अग्रवाल ने कठोर कदम उठाते हुए थाना प्रभारी सीआर चंद्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।

पदभार बदलने के बाद उप निरीक्षक अखिलेश सिंह को सीतापुर थाने की कमान सौंप दी गई है। नए प्रभारी ने थाने में पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की है।

उधर, उरांव पारा में मारपीट और दहशत फैलाने वालों के समर्थकों पर भी प्रशासन ने सक्रिय कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध कब्जों और बिना अनुमति के चल रहे ढांचों के खिलाफ अभियान चलाते हुए प्रशासन ने सोनतराई चौक पर सड़क किनारे लगे बिरयानी ठेले को हटाकर कब्जे में ले लिया।

इसके अलावा नए बस स्टैंड स्थित दो दुकानों को भी नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर सील कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।