The Duniyadari : हेट स्पीच मामले में लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे अमित बघेल ने आखिरकार खुद को कानून के हवाले कर दिया। उन्होंने सोमवार को देवेंद्र नगर थाने में उपस्थित होकर सरेंडर किया, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अमित बघेल के विरुद्ध रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे, और इसी मामले में देवेंद्र नगर तथा कोतवाली थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज थीं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए पाँच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
सरेंडर की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक थाने के बाहर जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। इस बीच बघेल के वकील भी थाने पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया में शामिल हुए। पुलिस अब सरेंडर के बाद आगे की विधिक कार्रवाई आगे बढ़ा रही है।














