ITR Filing : फिर बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन, जान‍िए अब क्‍या है नई तारीख

0
242

नई द‍िल्‍ली : ITR Filing Date Extended : अगर आपने अभी तक भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है तो यह खबर आपको जरूर राहत देगी. केंद्र सरकार ने आईटीआर फाइल करने की अंत‍िम तारीख (ITR Filing Last Date) को एक बार फिर बढ़ा दिया है.

पहले 31 द‍िसंबर थी तारीख
नई गाइडलाइंस के अनुसार अब 15 मार्च तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जा सकेगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) की तरफ से बताया गया कि Assessment Year 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाकर 15 मार्च 2022 कर दी गई है. पहले आईटीआर फाइल करने के ल‍िए 31 द‍िसंबर तक का समय दिया गया था.

CBDT ने इस कारण बढ़ाई लास्‍ट डेट
CBDT की तरफ से बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण टैक्‍सपेयर्स को हो रही परेशानियों को देखते हुए ITR फाइल करने की तारीख फिर से बढ़ाई गई है. सीबीडीटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया क‍ि इनकम टैक्‍स एक्‍ट 1961 के प्रावधानों के तहत विभिन्‍न ऑडिट रिपोर्टों की ई-फाइलिंग के दौरान आ रही समस्‍या की वजह से भी डेडलाइन बढ़ी है.