मरवाही/पेंड्रा। सड़क निर्माण में लगे रोड-रोलर की चपेट में आने से कुचल कर एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई, जब दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर गौरेला-पेंड्रा के मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन चालकर की लापरवाही से पुलिस लाइन के कर्मचारी कोमल सिंह रोड रोलर की चपेट में आ गया। जिससे
मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दो अन्य भी घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, एडिशनल एसपी अर्चना झा एसडीओपी अशोक वाडेगांवकर समेत पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुँचे।