खैरागढ़ उपचुनाव: 11वें राउंड में 11903 वोटों से आगे निकलीं यशोदा वर्मा, कांग्रेस में जीत का जश्न, चल गया जिले का दांव

207

खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा 11वें राउंड में 11903 वोटों से आगे निकल गई हैं। इससे पहले 10वें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद साथ ही कांग्रेस में जीत का जश्न शुरू हो गया है। खैरागढ़ से लेकर रायपुर तक कांग्रेसी ढोल बजाकर डांस कर रहे हैं।

वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने 10वें राउंड में 12 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली थी। दूसरी ओर JCCJ उम्मीदवार नरेंद्र सोनी, निर्दलीय प्रत्याशी विप्लव साहू से भी पीछे चल रहे हैं। नरेंद्र सोनी के साथ ही अन्य कई निर्दलीय उम्मीदवारों का अपनी जमानत तक बचाना मुश्किल होगा।

हर चरण में इस तरह बढ़ता गया कांग्रेस का वोट

प्रत्याशी का नाम कोमल जंघेल(BJP) नरेंद्र सोनी( JCCJ) यशोदा वर्मा(कांग्रेस) चरण साहू(निर्दलीय)
पहला राउंड 2595 48 3898 77
दूसरा राउंड 2932 49 4204 102
तीसरा राउंड 3194 43 4436 84
चौथा राउंड 2955 57 3998 90
पांचवां राउंड 2755 86 4622 131
छठवां राउंड 2537 36 4696 104
सातवां राउंड 3191 43 4196 253
आठवां राउंड 3307 49 3450 58
नौवां राउंड 4304 61 4310 96