न्यूज़ डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक अंजान शख्स ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं. दोनों लोग अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी के फेमस बॉलीवुड ट्रैक ‘जानू मेरी जान…’ पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिस पर लोग काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है अंजान शख्स ‘शान’ फिल्म के गाने पर डांस कर रहा है. इसके बाद अंजान शख्स के साथ डांस करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी उनका साथ निभाते हैं. इस दौरान सड़क पर मौजूद अन्य लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद करते हुए दिखाई देते हैं.
ऐसे पल #PublicPoliceFriendship के खूबसूरत उदहारण हैं! #DancingCop #DancingWithCop. pic.twitter.com/8Y11Nf5sOO
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 25, 2022
इस वीडियो के कैप्शन में IPS दीपांशु काबरा ने लिखा- ऐसे पल #PublicPoliceFriendship के खूबसूरत उदाहरण हैं! वीडियो को यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अंकल जी ने शानदार ठुमके लगाए हैं. वहीं एक शख्स ने लिखा है कि क्या गदर डांस है.
कुछ लोगों ने दावा किया है कि ये वीडियो इंदौर का है. इसे रंजीत सिंह नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. रंजीत सिंह के पहले भी कई वीडियो वायरल हुए हैं. जहां वह डांस कर ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए दिखे हैं. उनको डांसिंग कॉप ऑफ इंडिया (Dancing Cop Of india) भी कहा जाता है.