अपमानित महिला से डरना चाहिए’, FB पर पोस्ट लिखकर BJP नेत्री ने किया सुसाइड

536

यूपी । बांदा में आज रिटायर्ड आईपीएस की बहू और भाजपा की जिला पंचायत सदस्य ने पंखे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली. घटना के पीछे की वजह पति-पत्नी के बीच विवाद और आपसी मनमुटाव को बताया जा रहा है. घटना के बाद से पति फरार है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और पुलिस छानबीन में जुट गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत से 20 घंटे पहले ही भाजपा नेत्री ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए इशारों-इशारों में अपने दिमाग में चल रही चीजें बयान कर दी थीं, जिसे पढ़कर अब लोग हैरानी जता रहे हैं.

बता दें कि भाजपा नेत्री श्वेता सिंह गौर बांदा के जसपुरा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं और पूर्व आईपीएस राजबहादुर सिंह की बहू हैं, जिनके आवास पर दोनों बेटे-बहू रहते थे. अक्सर सोशल मीडिया में खूब सक्रिय रहने वाली श्वेता ने अपनी मौत की भविष्यवाणी पहले ही फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए कर दी थी.

श्वेता सिंह गौर अपने पति दीपक सिंह गौर के साथ अपने ससुर के बनवाए मकान में रहती थीं. दोनों ही पति-पत्नी भाजपा से जुड़े हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों में कई महीनों से मनमुटाव चल रहा था, बीती रात भी आपस में कुछ कहासुनी हुई, जिससे आहत होकर श्वेता सिंह ने घर के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या से पहले श्वेता ने कल फेसबुक पर एक पोस्ट में भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘घायल नागिन और शेरनी, अपमानित महिला से डरना चाहिए.’ वहीं घटना के बाद से पति मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस ने मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही उनके फ़ोन को भी पुलिस ने अपने क़ब्ज़े में ले लिया है.

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि पति-पत्नी के बीच काफी दिन से आपसी विवाद चल रहा था, जिस कारण उन्होंने पंखे से लटककर सुसाइड किया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.