न्यूज डेस्क।हर कोई चाहता है कि उसकी लाइफ में प्रपोज वाला मूमेंट सबसे खूबसूरत हो। बंदा अपनी मंगेतर के लिए जी तोड़ मेहनत करता है, चाहता है कि भई इस पल को बस ऐसा बना दें कि आने वाली पीढ़ियां बस याद रखें कि हमारे पापा ने ऐसा प्रपोज किया था, तुमने क्या ही किया है लाइफ में? पर कई बार ऐसे पल कुछ लोग बर्बाद कर देते हैं। बड़ा ही गुस्सा आता है कस्सम से, ऐसी हरकत करने वालों पर। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक जनाब अपनी मंगेतर को प्रपोज कर रहे थे, तभी एक बंदा अजीब सी हरकत कर देता है।
The happiest place on Earth…unless this loser is on duty pic.twitter.com/Dn0VHwCthx
— BROTHER (@BrotherHQ) June 3, 2022
डिज्नीलैंड में कर रहे थे प्रपोज
अमेरिका के कैलिफोर्निया में है डिज्नीलैंड, यह वीडियो यहीं का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जैसे ही अपनी मंगेतर को इसके सामने प्रपोज करने लगता है, वो घुटने के भार बैठता है और रिंग निकालता है। तभी पीछे से एक शख्स दौड़ा-दौड़ा आता है और रिंग लेकर चल देता है।
लड़की ने तो हां कह दी
इस वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 90 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शख्स प्रपोज करता है पीछे से डिज्नीलैंड में काम करने वाला कर्मचारी वहां आ जाता है, वो दोनों के बीच में से रिंग पकड़कर ले जाता है। कुल मिलाकर वो उन्हें यह करने से इसलिए मना करता है क्योंकि ये डिज्नीलैंड के नियमों के खिलाफ है। हालांकि जब इस कपल का वीडियो वायरल हो गया और लोग बंदे की हरकत पर गुस्सा होने लगे। इसके बाद डिज्नीलैंड ने भी कपल के इस खूबसूरत पल को बर्बाद करने के लिए माफी मांगी।