Overnight Luck : शख्स निकला था सब्जी खरीदने, घर लौटा तो पता चला कि वो बन चुका है 12 करोड़ का मालिक, जानिए पूरा मामला

517

नई दिल्ली। आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी “भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है”। ये किस्से भी आपने जरूर सुने होंगे कि एक शख्स रातोंरात अमीर बन गया क्योंकि उसकी लौटरी (Overnight Luck) लग गई है। जी हैं, ऐसा ही मामला केरल में हुआ है।

एक शख्स सिर्फ कुछ ही घंटों में 12 करोड़ का मालिक बन गया। आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे पॉसिबल (Overnight Luck) है, लेकिन ये सच है।

दरअसल, केरल के रहने वाले 77 साल के सदानंद सुबह-सुबह सब्जी खरीदने निकले थे, लेकिन उनके पास 500 का नोट था और उन्हे सब्जी खरीदने के लिए 500 का छुट्टा चाहिए। उनके दिमाग में अचानक आया क्यों ना लौटरी की टिकट खरीद ली जाए।

इससे सब्जी के लिए छुट्टे भी हो जाएंगे। फिर क्या था सदानंद ने सब्जी के साथ- साथ लौटरी की टिकट भी खरीद ली और सदानंद अपने घर (Overnight Luck) आ गए।

कुछ ही घंटो बाद पता चला कि सदानंद को जैकपॉट लगा है और वे 12 करोंड़ के मालिक बन चुके हैं। इनकम टैक्स कटने के बाद सदानंद को लगभग 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।