रायपुर: रायपुर में बीती रात एक लाइव कंसर्ट इवेंट में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई गई. हैरानी की बात तो ये है कि यहां पुलिस की नाक के नीचे नाबालिक युवक-युवतियां हाथ में जाम छलकाते नजर आए. इतना ही नहीं आयोजकों के हौंसले इस कदर बुलंद थे कि न तो उन्हें पुलिस का खौंफ था और न ही इन नाबालिकों के भविष्य की चिंता।
आम आदमी पार्टी ने इवेंट स्थल पर ही थाना प्रभारी को इस गंभीर विषय पर ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जाहिर की. आप नेताओं ने बताया कि कल रात ललित महल में प्रवेश वर्मा के लाइव कंसर्ट शो में 14 से 18 साल की उम्र के बच्चों को दारू और अन्य नशीले पदार्थ की सामग्री परोसी जा रही थी.
आप नेताओं ने छानबीन के दौरान कुछ बच्चों से उनकी उम्र पूछी, तो उनमें से कुछ ने खुद की उम्र 17 साल के आसपास की बताई। साथ ही उन युवाओं ने हाथ में बीयर की बोतल पकड़ी हुई थी.
इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी ने पहले ही प्रशासन को अवगत करा दिया था, कि वहां शो में आने वाले नाबालिकों को दारू परोसने की तैयारी की गई है. बावजूद इसके वहां मौजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसी बीच इवेंट के दौरान आप नेताओं ने वहां मौजूद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की.