यहां एंट्री से पहले गजराज को देना पड़ता है टैक्स, IFS ने शेयर किया ये अनोखा स्टिंग ऑपरेशन…

332

वायरल। आज कई इलाकों और शहरों से हाथियों और कई जंगली जानवरों के उत्पात की खबरें सामने आती हैं लेकिन उसकी वजह उनका अपना घर और जंगल उजड़ना है जिसका सर्वनाश मनुष्य ही कर रहा है। अपने विकास और सुविधा के लिए जानवरों के घर को नष्ट किया जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें भटककर शहरों का रुख करना पड़ता है। इसका अंजाम ये होता है कि या तो वे इंसानों को मार देते हैं या इंसान उन्हें।
खैर इन मुद्दों से हटकर हम आपको एक ऐसा प्यारा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक गन्ने से भरा ट्रक कहीं जा रहा है लेकिन रास्ते में खड़े हाथी और उसके बच्चे के लिए थोड़े गन्ने दे देता है। इसे शेयर करते हुए आईएफएस Parveen Kaswan ने लिखा – What will you call this tax (इस टैक्स को आप क्या कहेंगे?)
वहीँ इस वीडियो को भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा – जंगल टोल टैक्स। वहीँ एक और यूजर ने लिखा – यह कर नहीं है। हाथी को खाना खिलाना सौभाग्य की बात है।