रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज जो आंकड़े सामने आए हैं उससे ये तो नहीं कहा जा सकता कि कोरोना अब पूरी तरह से खत्म हो गया लेकिन संक्रमण में जिस तरह से तेजी दिखाई दे रही थी उसमे आज कमी दिखाई दी है।
389 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 447 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/9xDeQUek6i
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 8, 2022