KORBA: रात भर बिजली गोल… बिजली विभाग के मेन्टेन्स की खुल रही पोल…

217

कोरबा। पानी गिरते ही बिजली गोल हो गई है। शहरी क्षेत्र के कई फीडरों में रात भर लाइट बंद रही। हल्की हवा में भी हो रही बिजली गोल ने बिजली विभाग के मेन्टेन्स की पोल खोल दी हैं।

बता दें कि जिले में रविवार शाम से बारिश के साथ बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई। ये बात अलग है कि शहरी क्षेत्र के लिए हर साल लाखों खर्च कर लाइन दुरुस्त किया जाता है। बाउजूद इसके रात रात भर बिजली बंद अधिकारियों मेन्टेन्स की पोल रहा हैं। मतलब यह कहावत गलत नही होगा की हवा चलेगी…. और बिजली जाएगी रात भर! वैसे तो विभागीय अधिकारी लाइन दुरुस्त कराने से ज्यादा जुगाड़ के कामों में ब्यस्त रहते हैं । जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी उठाना पड़ रहा हैं।