Breaking: 11 IPS अफसरों का हुआ तबादला …CSP दर्री बनें रोबिन्सन गुरिया….

588

रायपुर । राज्य सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का तबादला करते हुए नवीन पदस्थाना की हैं। जारी सूची के मुताबिक अब दर्री सीएसपी का प्रभार 2020 बैच के आईपीएस रोबिन्सन गुरिया को दी हैं।

बता दें कि राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में यंग IPS अफसरों के भी तबादले किये हैं। 2019 और 2020 बैच के IPS अफसरों को एडिश्नल एसपी बनाते हुए अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग दी गयी है।